जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही है अग्ग्रेसिव लुक वाली Benelli TRK 800 एडवेंचर बाइक, देखे डिटेल्स

By
Last updated:
Follow Us

Benelli TRK 800: इटली की नामी वाहन निर्माता कंपनी बेनेली ने 2021 EICMA शो में TRK 800 एडवेंचर बाइक (ADV) को शोकेस किया है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में Benelli TRK 800 की टीजर फुटेज जारी की थी। एडवेंचर बाइक में ADV के सभी पारंपरिक पहलू हैं जो इसे काफी एग्रेसिव लुक देते हैं। TRK 502 बाइक कुछ यूरोपीय मार्केट्स में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गई है और इसलिए चीनी ओनरशिप वाली इतालवी कंपनी ने अब इस एडवेंचर बाइक के बड़े मॉडल को उतारा है।

विशेषताविवरण
मॉडलBenelli TRK 800
शोकेस2021 EICMA शो
फीचर्सफुल-एलईडी हेडलैंप, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल विंडशील्ड
इंजन754 CC, DOHC, 2 इन-लाइन सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूलिंग,
पावर76.13 HP @ 8,500 RPM
टॉर्क67 Nm @ 6,500 RPM
माइलेज25 kmpl
सस्पेंशनप्रीलोड और 50 mm USD की फुल एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क, रियर मोनो-शॉक
ब्रेकिंगड्यूल 320 mm रोटर्स अप-फ्रंट, सिंगल 260 mm रोटर
कीमत8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
लॉन्च (भारत)अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च, भारत में संभावित लॉन्च अगले साल (अभी तक ऑफिसियल पुष्टि नहीं)
Benelli TRK 800

Benelli TRK 800 बाइक टनाटन फीचर्स से है लैस

Benelli TRK 800
Benelli TRK 800

ये भी पढ़ेंBajaj Pulsar NS400 स्पोर्ट बाइक युवाओं की बनी पहली पसंद, स्टाइलिश लुक देख लड़कियां हुई फ्लैट

अगर हम बात करे इस एडवेंचर बाइक के टनाटन फीचर्स की तो, इस एडवेंचर बाइक में एक फुल-एलईडी हेडलैंप, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल विंडशील्ड, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और नक्कल गार्ड मिलते हैं। इसके अलावा इस एडवेंचर बाइक में 19-इंच/17-इंच स्पोक वाले एल्यूमीनियम व्हील्स मिलते हैं, जो ट्यूबलेस टायर्स को सपोर्ट करते हैं।

Benelli TRK 800 बाइक इंजन और माइलेज भी है शानदार

अगर हम बात करे इस एडवेंचर बाइक के शानदार इंजन और माइलेज की तो, इस एडवेंचर बाइक में 754 CC डीओएचसी का पावरफुल इंजन, 2 इन-लाइन सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूलिंग, 4 वाल्व प्रति सिलेंडर और डबल ओवरहेड कैमशाफ्ट द्वारा से लैस है। यह पावरफुल इंजन 8,500 आरपीएम पर 76.13 एचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 67 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, यह एडवेंचर बाइक आपको 25 kmpl का माइलेज दे सकती है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग भी है जबरदस्त

अगर हम बात करे इस एडवेंचर बाइक के शानदार सस्पेंशन और ब्रेकिंग की तो, इस एडवेंचर बाइक में प्रीलोड और 50 mm USD की फुल एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क और रिबाउंड एडजस्टेबिलिटी के साथ एक रियर मोनो-शॉक शानदार सस्पेंशन मिलता है। जबरदस्त ब्रेकिंग की बात करें तो, ये एडवेंचर बाइक ड्यूल 320 mm रोटर्स अप-फ्रंट और एक सिंगल 260 mm रोटर से संचालित है।

Benelli TRK 800 की कीमत

अगर हम बात करे इस एडवेंचर बाइक के कीमत की तो, इस एडवेंचर बाइक कीमत लगभग 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

कब होगी भारत में लॉन्च

अगर हम बात करे इस एडवेंचर बाइक के लॉन्च की तो, ये एडवेंचर बाइक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लांच हो चुकी है। हालांकि कंपनी ने इस एडवेंचर बाइक को इंडियन मार्केट में कब तक होगी लांच? इस के बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट के अनुसार ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि Benelli TRK 800 को अगले साल भारत में लांच किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंKTM की बाप हैं TVS Apache RR 310 बाइक, धाकड़ फीचर्स ने लोगो को किया इंप्रेश, जल्द जाने कीमत

नोट: अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट benelli.com.au पर जाके ले सकते है |

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Related News