Tata Altroz Racer कार के स्पोर्टी लुक के पहले झलक ने लूटा सबका दिल, स्पीड से लेकर फीचर्स भी मिलेंगे शानदार

By
On:
Follow Us

Tata Altroz Racer: देश की नंबर 1 कार निर्माता कंपनी टाटा कुछ ही टाइम में टाटा अल्ट्रोज़ रेसर कार को पेश करने वाली हैं। यह कार अभी काफी सुर्खियों में आ चुकी हैं क्योंकि इस अल्ट्रोज़ रेसर का स्पोर्टी लुक सभी को बहुत अट्रैक्ट कर रहा हैं। तो चलिए जानते है इस अल्ट्रोज़ रेसर कार के बारे में…

In Shorts, Tata Altroz Racer Car के डिटेल्स

फीचर्सविवरण
कार मॉडलTata Altroz Racer
इंजन1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल
अधिकतम पावर120 Bhp
पीक टॉर्क170 Nm
माइलेज (पेट्रोल वेरिएंट)19 से 26 किलोमीटर प्रति लीटर
माइलेज (CNG वेरिएंट)26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम
इन्फोटेनमेंट सिस्टम10.25 इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट
इंटीरियरलग्जरियस डिजाइन और आधुनिक फीचर्स
कीमत6.10 लाख रुपये से 8.80 लाख रुपये (अनुमानित)
Tata Altroz Racer Car

Tata Altroz Racer Car Engine हैं बहुत दमदार

Tata Altroz Racer Car
Tata Altroz Racer Car

ये भी पढ़ेंPorsche Panamera 2024 किलर लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ लांच हुई स्पोर्ट कार,जाने पूरा डिटेल्स

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर कार में काफी दमदार इंजन दिया जा रहा हैं क्योंकि यह एक रेसिंग स्पोर्ट टाइप कार हो सकती हैं, इसीलिए इस स्पोर्ट कार का इंजन भी काफी अधिक लाजवाब रहेगा। इस स्पोर्ट कार में 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया हैं।

इस इंजन द्वारा 120 Bhp की अधिकतम पावर के साथ 170 Nm का गजब का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। फ़ास्ट स्पीड पसंद करने वाले लोगो के लिए एक बेहतर ऑप्शन बने वाला है |

Tata Altroz Racer Car Mileage हैं जबरदस्त

वही इस स्पोर्ट टाइप कार के माइलेज को लेकर भी काफी अच्छी न्यूज़ सामने आयी हैं | यह स्पोर्ट कार स्पीडी होने के साथ-साथ माइलेज के लिए भी जबरदस्त होने वाली हैं। इस स्पोर्ट टाइप कार के पेट्रोल वेरिएंट में 19 से 26 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज मिल सकता हैं | वही इस स्पोर्ट टाइप कार के CNG वेरिएंट में 26kg/km का माइलेज मिल सकता हैं।

Tata Altroz Racer Car Interior हैं लग्जरियस

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर कार का इंजन जीता पावरफुल और स्पीडी रहेगा उतना ही शानदार इस अल्ट्रोज़ रेसर कार का इंटीरियर भी रहने वाला जिसमें काफी शानदार फीचर्स  मिलने वाली हैं। इसके अलावा इस रेसर कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला हैं, जो की एंडॉयड ऑटो के सपोर्ट के साथ आने वाला है।

Tata Altroz Racer Car Price

इंडियन मार्केट में टाटा अल्ट्रोज़ रेसर कार की शुरुवाती कीमत 6.10 लाख रूपए से लेकर 8.80 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।

ये भी पढ़ेंहुंडई Creta को नानी याद दिलाने आ रही है Toyota Glanza की नई कार, लुक से लेकर हर चीज है जबरदस्त

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Related News