Porsche Panamera 2024 किलर लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ लांच हुई स्पोर्ट कार,जाने पूरा डिटेल्स

By
On:
Follow Us

Porsche Panamera 2024: भारतीय बाज़ार में कार को बहुत अधिक बढ़ावा दिया जाता है, इसका मेंन वजह है कि सभी लोग अपने फैमली के साथ आनंद लेना चाहते है | लेकिन कुछ लोग इस तरह के है की वो अपने लिए लक्ज़री कार की तलाश करते है ताकी वो अपने लाइफ को और भी लग्जरियस तरीके से आनंद ले सके | Porsche Panamera कार भी एक इस तरह की कार है जो लोगों को बहुत पसंद आती है | साथ ही यह लग्जरियस लुक भी देने में पूरी तरह से योग्य है |

In Shorts, Porsche Panamera 2024 के डिटेल्स

फीचर्सपोर्श पनामेरा 2024 स्पोर्ट कार का विवरण
कार मॉडलPorsche Panamera 2024
इंजन2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6
इंजन पावर343 हॉर्सपावर, 500 Nm पीक टॉर्क
स्पीड0 से 100 किमी/घंटा: 4.8 सेकंड
इन्फोटेनमेंट सिस्टम12.3 इंच टच स्क्रीन, एप्पल कारप्ले, वायरलेस एंड्राइड
सुरक्षा फीचर्सऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, 360 डिग्री कैमरा
क्लाइमेट कंट्रोल4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल
सीट फीचर्सहाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
लाइटिंगएंबिएंट लाइटिंग
चार्जिंग फीचर्सवायरलेस मोबाइल चार्जिंग
ड्राइविंग असिस्टक्रूज कंट्रोल
कीमतशुरुआती कीमत 1.69 करोड़ रुपए
Porsche Panamera 2024

Porsche Panamera 2024 Features है लग्जरियस

Porsche Panamera Sports Car 2024
Porsche Panamera Sports Car 2024

ये भी पढ़ेंहुंडई Creta को नानी याद दिलाने आ रही है Toyota Glanza की नई कार, लुक से लेकर हर चीज है जबरदस्त

Porsche Panamera बहुत ही प्रीमियम कार है | इस लग्जरियस कार में बहुत से फीचर्स दिया जाता है, जो लोगों के डेली दिन चर्या में इस्तेमाल आ सकें | इस लग्जरियस कार में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, वायरलेस एंड्राइड, 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, आदि जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिया गया है |

Porsche Panamera 2024 Engine है पावरफुल

Porsche Panamera लग्जरियस कार में 2.9- लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन दिया गया है | लग्जरियस कार का यह इंजन 343 हॉर्सपावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जिससे यह इंजन कार की स्पीड और परफॉर्मेंस को बहुत बढ़िया कर सकता है | लग्जरियस कार का यह इंजन कार को मात्र 4.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में योग्य है |

Porsche Panamera 2024 Price

इस लग्जरियस कार में पहले के सभी कार के अपेक्षा काफी अधिक बदलाव किया गया है साथ ही इस लग्जरियस कार के प्राइस में भी बहुत फर्क आया है | इस  लग्जरियस कार की शुरुआती कीमत 1.69 करोड़ रुपए है | लेकिन कार के टॉप मॉडल लेने के लिए आपको थोड़ा और अधिक रकम खर्च करना पड़ सकता है

इस लग्जरियस कार की नजदीकी बुकिंग ऑफिस (शोरूम) से करवा सकते हैं अगर आप अपने लिए लग्जरियस कार की तलाश कर रहे हैं | यह आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है |

ये भी पढ़ेंBajaj Pulsar 250F स्पोर्ट्स बाइक जल्द ही मार्किट में मचाएगी धमाल, किलर लुक देख लड़कियाँ भी हो रही है फ़िदा

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Related News