MG Motor ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल को लगातार बेहतर करने में लगा है। आज कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी आने वाली नई एसयूवी MG Astor को पेश किया है। ये इंडिया की सबसे पहली ऐसी गाड़ी है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा ये A-DAS से लैस सेगमेंट की पहली कार होगी और बताया जा रहा है की यह गाड़ी MG ZS जैसी लगभग दिखती है अगर आप एक AI तकनीक वाला कार खरीदना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े । इसमें इस गाड़ी के सभी फिचर्स के बारे में जानकारी दी गई हैं।
MG Astor कैसा है डिज़ाइन

डिज़ाइन की बात करे तो इसमें नए डिज़ाइन का हेक्सागोनल ग्रिल,नया बंपर, नए फॉग लैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स इसके लुक को अच्छा बनाते हैं। वहीं रियर प्रोफाइल में डुअल एग्जॉस्ट (साइलेंसर) के साथ फॉक्स स्कीड प्लेट को शामिल किया गया है। इसमें 17 इंच का डायमंड कट् अलॉय व्हील दिया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी को दो अलग, पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है।
इसके एक वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस नेचरल अगला एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि 11 लेख की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं वेरिएंट में 1.3 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 140hp की पावर और 220Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जहां बड़ा इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के ऐप पर पढ़ें स्टेप CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा वहीं छोटा वाला इजन स्पीड छः ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें–युवाओं की पहली पसंद बनी Toyota Land Cruiser, शानदार लुक में Thar की बाप
MG Astor में मिलेंगे खास फीचर्स
इस ai कार की फीचर्स की बात करे तो कंपनी का कहना है कि, नई एसयूवी CAAP पर बेस्ड होगी MG Astor में इस्तेमाल की गई इस खास तकनीक में एक कैमरा का उपयोग किया गया है, जो कि ड्राइविंग के समय अलग-अलग सुविधाएं देगा। जिनमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट दिया जाएगा।फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी होगी।लेन डिपार्चर वार्निंग, रियर ड्राइव असिस्ट (RDA), लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल (IHC) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि ये गाड़ी सुरक्षित और आरामदायक ड्राइविंग लोगो को देगा |
MG Astor क्या होगी कीमत?
आप को बता दे की ये कार अभी भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुए हैं। और नहीं इसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में अभी कोई खुलासा किया क्या हैं। इस कार की कीमत के बारे में अगर कोई भी खुलासा होगी तो आप को हमारे इस आर्टिकल पर अपडेट कर दिया जाएगा |
ये भी पढ़ें–मिडिल क्लास की पहली पसंद बनी, 300km तेज रफ़्तार वाली Tata Nano की इलेक्ट्रिक कार
नोट: अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.mgmotor.co.in पर जाके ले सकते है |

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद