मार्केट में तहलका मचाने आ गई Mercedes C 300 AMG Car, दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर्स के साथ जानिए कीमत

By
On:
Follow Us

Mercedes C 300 AMG: दोस्तो लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने इंडियन मार्केट में बहुत सारे बेहतरीन कारें और एसयूवी लॉन्च करती रहती है। और कुछ समय पहले कंपनी द्वारा नई मर्सिडीज सी 300 एएमजी लाइन लॉन्च की है। आप को बतादे की कंपनी ने मर्सिडीज बेंज ने जून के पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में C 300 AMG लाइन लॉन्च की। इस कार में आप को कितना शक्तिशाली इंजन और कौन कौन सी फीचर्स दिए गए है और इस कार की कीमत क्या होगी आप को आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे तो चलिए जानते हैं इस कार के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में तो आप इस लेख को पूरा पढ़े

Mercedes C 300 AMG features

Mercedes C 300 AMG Car
Mercedes C 300 AMG Car

ये भी पढ़ेंटॉप क्वालिटी फीचर्स वाली Yamaha R15S की धांसू बाइक, मात्र 9,925 रुपए देकर घर लाये

Mercedes C 300 AMG की फीचर्स की बात करे तो आप सभी को सभी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। अगर आप एक शानदार फीचर्स वाला कार खोज रहे है तो ये कार आप के लिए बेस्ट कार होंगी। कंपनी ने सी सीरीज में कुछ बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। इस कार में आप को जीएलसी में हवादार फ्रंट सीटें और ज्यादा एयरबैग लगाए गए हैं। जिसके बाद इस एसयूवी में एयरबैग की कुल संख्या नौ हो गई है। इसके साथ ही 360-डिग्री कैमरा, छह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एमबीयूएक्स मल्टीमीडिया सिस्टम दिया गया हैं और इस कार में रियलिटी नेविगेशन, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और एयरबैग भी दिए गए है। ये सभी फीचर्स इस कार के बेस्ट कारो में एक कार बनाती हैं।

Mercedes C 300 AMG Engine

Mercedes C 300 AMG की इंजन की बात करे तो कंपनी ने मर्सिडीज सी 300 एएमजी लाइन में 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। जो कि इसे 258 हॉर्सपावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वाहन में एक ओवरबूस्ट फ़ंक्शन भी है। जो 30 सेकंड के लिए अतिरिक्त 27 हॉर्स पावर प्रदान करता है। नौ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन प्रदान किया गया है। इस कार की रफ्तार काफी तेज दी गई हैं। इसकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

Mercedes C 300 AMG Price

इस कार की कीमत किबात करे तो इस कार की अलग अलग वेरिएंट की की अलग अलग दिया गया हैं।कंपनी ने नई Mercedes C 300 AMG की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 51.25 लाख रुपये रखी है।

ये भी पढ़ेंहैंडसम लड़को की पहली पसंद बनी तगड़ा इंजन वाली Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, जल्द जाने फीचर्स और कीमत के बारे में

नोट : अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.carandbike.com पर जाके ले सकते है |

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Related News