लड़कियों को दीवाना बनाने जल्द आ रहा है LML Star EV स्कूटर, फीचर्स में टनाटन

By
On:
Follow Us

LML Star EV : नमस्कार कर दोस्त,आज के समय में टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी ज्यादा हो गई है। और कंपनियां मार्केट में हर रोज एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। और इसी बिच अब मार्केट में जल्द ही एलएमएल स्टार ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है। जो 212 किलोमीटर का शानदार रेंज देगी। तो चलिए जानते हैं। एलएमएल स्टार ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में तो इस लेख को आप पूरा जरूर पढ़े

LML Star EV Features

LML Star EV
LML Star EV

ये भी पढ़ें26km के शानदार माइलेज के साथ आती है Maruti Suzuki XL6 कार, किलर लुक ने लोगो को बनाया है दीवाना

अगर इस स्कूटर की फीचर्स की बात करे तो इस स्कूटर में आप को 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा और ये देश का पहला टू व्हीलर होगा। जिस में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इस स्कूटर में एक बड़ी स्क्रीन भी मिलेगी।जिसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड और परफॉर्मेंस की जरूरी जानकारियां मिलेंगी। एलएमएल स्टार में एंबिएंट लाइटिंग के साथ ही ऑल एलईडी लाइट सेटअप, इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग भी मिलेगा |

LML Star EV Range

LML Star EV की रेंज की बात करे तो कंपनी द्वारा एलएमएल स्टार ईवी की रेंज को बहता करने के लिए इस में 4kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है। इस बैटरी के साथ में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 212 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज की रेंज देगा। और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी।

LML Star EV Price

एलएमएल स्टार ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुसासा नही किया है। बताया जा रहा है की LML Star EV को इस साल (2024)अंत तक लॉन्च किया जा सकता हैं।

ये भी पढ़ेंटनाटन माइलेज के साथ आई Toyota Glanza हैचबेक कार, क्लासिक लुक ने किया सभी को दीवाना

नोट:अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.bikedekho.com पर जाके ले सकते है |

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com