KTM RC 390 के छक्के छुड़ाने आ गई Kawasaki Ninja 500 बाइक, 451 सीसी की शनदार इंजन के साथ जल्द जाने कीमत

By
Last updated:
Follow Us

दोस्तो अगर आप एक न्यू बाइक लेने का सोच रहे हैं। तो आज हम आप के लिए लेकर आए हैं Kawasaki Ninja 500 बाइक। दोस्तो और आप एक तगड़ा इंजन और शानदार माइलेज वाला बाइक खोज रहे है तो ये बाइक आप के लिए बेस्ट बाइक हो सकती है। तो चलिए जानते है इस बाईक के बारे में

Kawasaki Ninja 500 Bike Features

Kawasaki Ninja 500
Kawasaki Ninja 500

ये भी पढ़ेंकॉलेज की लड़कियों को इंप्रेस करना हैं तो आज ही खरीदे KTM 250 Duke बाइक, जल्द जाने कीमत

कावासाकी निंजा 500 बाइक की फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, कीलेस स्टार्ट, TFT डिस्प्ले LED DRL, नया फ्यूल टैंक, फ्रंट रियल सेक्शन के साथ डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया हैं । इस बाइक में आप को बेहतर फीचर्स दिए गए हैं।

Kawasaki Ninja 500 Engine

कावासाकी निंजा 500 बाइक की इंजन की बात करे तो इस बाइक में आप को तगड़ा इंजन मिलता है। इस बाइक में 451CC इंजन दिया गया है, जो 9000 Rpm पर 45 Ps की पावर और 6000 RPm पर 42.6nm ( न्यूटन-मीटर )का टॉर्क जनरेट करता है।

Kawasaki Ninja 500 Mileage

इस बाइक की माइलेज की बात करे तो इस बाईक में आप को शानदार माइलेज मिलती है। इस बाइक में 24kmpl तक का माइलेज मिलती है। और इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 14 लीटर है |

Kawasaki Ninja 500 Price

Kawasaki Ninja 500 बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाईक की ऑन रोड कीमत 6,60704 लाख रुपए हैं।

Kawasaki Ninja 500 EMI Plan

अगर आप इस बाइक को ईएमआई पर लेना चाहते है तो आप सिर्फ 50,017 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी इस बाइक को आप घर ला सकते है डाउन पेमेंट करने के बाद 6,10,687 हजार रुपए का लोन लेना होगा। और इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक 19,705 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये भी पढ़ेंTVS Raider 125 बाइक अपने तगड़े माइलेज से जीत रही है सबका दिल, एडवांस फीचर्स देख लोगों को नहीं हो रहा है विश्वास

नोट: अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.bikewale.com पर जाके ले सकते है |

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Related News