कॉलेज की लड़कियों को इंप्रेस करना हैं तो आज ही खरीदे KTM 250 Duke बाइक, जल्द जाने कीमत

By
Last updated:
Follow Us

KTM 250 Duke : KTM ने भारत में कई तरह की बाइक लॉन्च किया है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। इसका वजह ये है कि KTM की बाइक देखने में बेहत खूबसूरत और अच्छी डिजाइन वाली होती है। साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स भी बहुत कमाल के होते है । अगर आपको भी KTM की बाइक पसंद आती है। तो आपको KTM 250 Duke भी पसंद आ सकती है तो चले आज के इस आर्टिकल में इस बाइक के बारे मे जानते हैं।

KTM 250 Duke Features

KTM 250 Duke
KTM 250 Duke

ये भी पढ़ेंTVS Raider 125 बाइक अपने तगड़े माइलेज से जीत रही है सबका दिल, एडवांस फीचर्स देख लोगों को नहीं हो रहा है विश्वास

इस बाइक की फीचर्स की बात करे तो केटीएम की बाइक में मिलने वाले फीचर्स बाइक की लुक के साथ बाइक को चलाने में भी आसान बनाती हैं। KTM ने इस बाइक में बहुत सारे शानदार फीचर्स दिए है। जो बाइक चलाते समय हमारे लिए काम आते हैं। इस बाईक में आप को यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम, शानदार सुरक्षा, ब्रेक, शानदार डिजाइन, हेडलाइट्स, एनालॉग टैकोमीटर, राइड बाय वायर, स्विचेबल एबीएस, इंटरनेट कनेक्टिविटी दिया गया है इस बाइक में सभी शानदार फीचर्स दिया गया है ।

KTM 250 Duke Engine

इस बाइक की इंजन की बात करे तो इस बाइक में आप सभी को 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 9250 rpm पर 31 PS की अधिकतम पावर और 7250 rpm पर 25 Nm (न्यूटन-मीटर)का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है। आप को बतादे की इस बाइक का इंजन काफी बढ़िया दिया गया हैं।

KTM 250 Duke Price

इस बाइक की कीमत की बात करे तो भारत में इस बाइक की कीमत 2.39 लाख रूपये से शुरू होती हैं। अगर आप इस बाइक के टॉप वेरिएंट लेना चाहते है तो उसका कीमत और बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ेंबिना लाइसेंस व R/C के टनाटन चला सकते है Okinawa Lite Electric Scooter को, जल्द जाने फीचर्स

नोट: अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.bikewale.com पर जाके ले सकते है |

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Related News