22 Kmpl की शानदार माइलेज वाला लॉन्च हुई Hyundai Aura Car, तुरंत देखें ऑन रोड कीमत और फीचर्स

By
On:
Follow Us

Hyundai Aura Car 2024 Model: हेल्लो दोस्तों आज की इस आर्टिकल हम हाल ही में लॉन्च Hyundai Aura का 2024 मॉडल कार के बारे में जानकारी देने वाले है|अगर आप फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि हुंडई औरा का यह फोर व्हीलर आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है इस फोर व्हीलर में और भी कई सारे एडवांस्ड फीचर्स मौजूद हैं तो चलिए जानते हैं । इसकी स्पेसिफिकेशंस, कीमत और फीचर्स के बारे में

Hyundai Aura Car Specifications And Features

Hyundai Aura Car
Hyundai Aura Car

ये भी पढ़ेंशानदार लुक में जल्द आ रही हैं Toyota Corolla Cross SUV, जाने इसकी फीचर्स और कीमत के बारे में

इस गाड़ी की फीचर्स की बात करे तो कंपनी के द्वारा इस फोर व्हीलर में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, 6 एयरबैग्स, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर्स दिया गया है ।
पांच स्पीड गियर बॉक्स और मैनुअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिलेगा। और इस न्यू मॉडल फोर व्हीलर में ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है इसके अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिया गया है ।इस कार में 5 सीटिंग कैपेसिटी दिया गया है

Hyundai Aura Car Engine

इस कार की इंजन की बात करे तो Hyundai Aura Car में 1197 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो 67.72 bhp का पावर 6000 आरपीएम पर तथा 95.02 Nm का टॉर्क 4000 आरपीएम पर उत्पन्न करने का क्षमता रखता है । और इस फोर व्हीलर में 1197 सीसी का 4 सिलेंडर वाला तगड़ा इंजन लगाया गया है। जो 67.72 bhp का Power 6000 RPM पर और 95.2 Nm का टॉर्क 4000 RPM पर उत्पन्न करने का क्षमता रखता है। इस गाड़ी में इंजन और चेचिस दमदार लगाया गया हैं। इस कार की चौड़ाई 1680 mm, लंबाई 3995 mm, और ऊंचाई 1520 mm हैं ।


Hyundai की इस फोर व्हीलर में 65 L का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है और सीएनजी फ्यूल का इस्तेमाल किया गया हैं। और पेट्रोल का इस्तेमाल सेकेंडरी फ्यूल के तौर पर किया जाता है। जिसका माइलेज 22 Km/kg है। जिस वजह से इस गाड़ी को लोगो द्वार बहुत पसंद किया जा रहा है।

Hyundai Aura Car New Model Price

वर्तमान समय में भारतीय बाजारों में Hyundai Aura Car 2024 Model की कीमत अलग अलग वेरिएंट में अलग अलग हो सकता हैं। आपको बतादे की इस कार की कीमत लगभग 6 लाख रूपये से लेकर 9 लाख रूपये तक हो सकती हैं और इस कार की कीमत अलग अलग शहरों में अलग अलग होती हैं।

ये भी पढ़ेंभारी छूट के साथ पेश हैं Maruti Suzuki की Dzire Car, तो जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

नोट: अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.cardekho.com पर जाके ले सकते है |

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Related News