Bullet को नानी याद दिलाने आ रही है Honda Hness CB350 बाइक, कम कीमत ने सबको लेने के लिए किया बेहाल

By
Last updated:
Follow Us

Honda Hness CB350 : भारतीय मार्केट में टू व्हीलर की डिमांड काफी बढ़ रही हैं। इस डिमांड को बढ़ती को देख कर होंडा कंपनी ने अपनी Hness CB350 को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। होंडा की यह बाइक शानदार फीचर्स और तगड़ा इंजन के साथ में देखने को मिल जाएगी। इस बाइक में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक की डिजाइन काफी बेहतर होगी। जो इसके लुक को काफी लग्जरियस बनाती है। इस बाइक की लुक लोगो को काफी पसंद आएगी |

Honda Hness CB350 Features

Honda Hness CB350
Honda Hness CB350

ये भी पढ़ेंपापा की पारियों की पहली पसंद बनकर आ रही है Yamaha NMAX Turbo स्कूटर, TVS और Ola की छुट्टी करने

इस बाईक की फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आप सभी को एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। होंडा की इस अपकमिंग बाइक के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें आप सभी को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,डिजिटल ऑडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, स्लिपर क्लच , डिस्क ब्रेक और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स मिल जायेगे। होंडा कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी लग्जरियस डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी |

Honda Hness CB350 Engine

इस बाइक की इंजन की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक में काफी शानदार इंजन देखने को मिलेंगे इस बाइक में आप को सिंगल सिलेंडर वाले 348.36 सीसी के शानदार इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इस इंजन के साथ में यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में देखने को मिलेगी। इस बाइक में 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्षमता भी देखने को मिल जाएगी।

Honda Hness CB350 Price

इस बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाइक की अलग अलग वेरिएंट की कार अलग अलग हो सकती है। आप को बतादे की होंडा कंपनी ने इस बाइक को चार अलग अलग वेरिएंट मेलोंच कर सकती हैं। इस बाइक की कीमत लगभग 2 लाख रूपये तक हो सकती ये कीमत इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत होगी|

ये भी पढ़ेंToyota Rumion अपने किलर लुक के साथ मार्केट में मचा रही हैं तहलका, एमपीवी के आधुनिक फीचर्स ने सबको किया मदहोश

नोट:अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.hondabigwing.in पर जाके ले सकते है |

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Related News