Honda Gold Wing: होंडा कंपनी केवल भारतीय बाज़ार ही नहीं बल्कि विश्वभर के टू व्हीलर बाज़ार में अपनी धांसू और स्टाइलिश बाइक्स के लिए काफी पॉपुलर है। हालांकि अगर आप एडवेंचर लवर हैं और लंबी सफर पर जाना पसंद करते हैं तो, होंडा की सुपरबाइक आपके लिए काफी शानदार ऑप्शन हो सकती है। इस सुपर और स्टाइलिश बाइक का नाम है Honda Gold Wing। इस प्रीमियम बाइक का लुक ही इतना स्टाइलिश है कि कोई भी दीवाना हो जाए। तो चलिए जानते हैं इस सुपर और स्टाइलिश बाइक के बारे में –
विशेषता | विवरण |
---|---|
मॉडल | Honda Gold Wing |
लुक और डिज़ाइन | स्टाइलिश, प्रीमियम लुक, विभिन्न आकर्षक रंग |
फीचर्स | फीचर्स ब्रांडेड से लैस है ये सुपर बाइक |
इंजन | 1833 CC लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन |
पावर | 5500 rpm पर 126.4 PS |
टॉर्क | 4500 rpm पर 170 Nm |
ट्रांसमिशन | 7-स्पीड गियरबॉक्स |
माइलेज | लगभग 14 kmpl |
कीमत | 39.16 लाख रुपये (एक्सशोरूम) |
Honda Gold Wing बाइक का लुक है स्टाइलिश

ये भी पढ़ें–जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही है अग्ग्रेसिव लुक वाली Benelli TRK 800 एडवेंचर बाइक, देखे डिटेल्स
अगर हम बात करे इस सुपर और स्टाइलिश बाइक के लुक की तो, इस बाइक का लुक काफी शानदार है, जो इसे हर किसी की पसंदीदा सुपर बाइक में से एक बनाता है। इस बाइक का कलर से लेकर हर चीज़ स्टाइलिश है |
फीचर्स ब्रांडेड से लैस है ये सुपर बाइक
Honda Gold Wing सुपर बाइक के ब्रांडेड फीचर्स की बात करें अगर तो, इस प्रीमियम सुपर और स्टाइलिश बाइक में एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम, हीटेड सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल, एबीएस के साथ फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम और इसके अलावा इस बाइक में 7-इंच फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले भी मिल जाता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
वहीं इस प्रीमियम सुपर और स्टाइलिश बाइक में एक एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक स्क्रीन, दो यूएसबी टाइप-सी सॉकेट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयरबैग जैसी ब्रांडेड फीचर्स भी मौजूद हैं।
अल्ट्रापावर इंजन के साथ ये सुपर बाइक
अल्ट्रापावर इंजन की बात करें तो Honda Gold Wing बाइक को बाज़ार में 1833 CC के लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 पावरफुल इंजन के साथ लांच किया गया है, जो 5500 rpm पर 126.4 PS की पावर और 4500 rpm पर 170 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं बेहतर पीकअप और ट्रांसमिशन के लिए इस प्रीमियम सुपर और स्टाइलिश बाइक में 7-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है।
जबरदस्त माइलेज की बात करें तो, ये सुपर बाइक लगभग 14kmpl तक का जबरदस्त माइलेज प्रदान करती है।
क्या है Honda Gold Wing सुपर बाइक की कीमत?
कीमत की बात करें तो, Honda Gold Wing एक प्रीमियम सुपर और स्टाइलिश बाइक है, ऐसे में इस स्टाइलिश बाइक की कीमत निसंदेह बहुत अधिक है। इस धांसू और स्टाइलिश बाइक को आप भारतीय बाज़ार में 39.16 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें–Bajaj Pulsar NS400 स्पोर्ट बाइक युवाओं की बनी पहली पसंद, स्टाइलिश लुक देख लड़कियां हुई फ्लैट
नोट: अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.hondabigwing.in पर जाके ले सकते है |