2024 में Ducati Monster सुपर लग्जरी बाइक ने कंटाप लुक से किया सबको क्रेजी, ब्रांडेड फीचर्स के साथ जाने क्या होगी कीमत?

By
Last updated:
Follow Us

Ducati Monster: इटली की पॉपुलर सुपर लग्जरी और स्टाइलिश बाइक निर्माता कंपनी विश्वभर में अपनी दमदार और तगड़ी बाइक्स के लिए बहुत पॉपुलर है। कंपनी की दमदार और स्टाइलिश बाइक्स में से ही एक है डुकाटी मॉन्स्टर , जिसका लुक तो कंटाप है ही, साथ ही ये बाइक बहुत दमदार टनाटन फीचर्स से भी लैस है। इसके अलावा ये सुपरबाइक बहुत पावरफुल इंजन से लैस होकर आती है, जो तगड़ा पावर भी देता है। तो चलिए जानते हैं इस सुपर लग्जरी और स्टाइलिश बाइक के बारे में –

विशेषताविवरण
मॉडलDucati Monster
लुक और डिज़ाइनमस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट, स्टेप-अप सीट, टूरर लुक
फीचर्सफीचर्स हैं ब्रांडेड 
इंजन937CC टेस्टाट्रेटा 11°, V2 – 90°, 4 वाल्व प्रति सिलेंडर, डेस्मोड्रोमिक वाल्वट्रेन, लिक्विड कूल्ड
पावर9250 rpm पर 111.4 PS
टॉर्क6500 rpm पर 93 Nm
ट्रांसमिशन6-स्पीड गियरबॉक्स, हाइड्रोलिक कंट्रोल, स्लिपर और सेल्फ-सर्वो मल्टीप्लेट वेट क्लच
माइलेजलगभग 18.9 kmpl
कीमत12.95 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से 15.95 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक
Ducati Monster

Ducati Monster बाइक के फीचर्स हैं ब्रांडेड    

Ducati Monster
Ducati Monster

ये भी पढ़ें2024 में स्टाइलिश Yezdi Roadster बाइक ने लूटा लड़कियों का दिल, स्मार्ट फीचर्स के साथ मिल रहा है दमदार इंजन             

अगर हम बात करे डुकाटी के स्टाइलिश बाइक के टनाटन और ब्रांडेड फीचर्स की तो, डुकाटी मॉन्स्टर में मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट, स्टेप-अप सीट के साथ टूरर लुक जैसे कई टनाटन फीचर्स मिलते है और इसके अल्वा इस बाइक में ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ सपोर्टेड 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 17-इंच मिक्स्ड मेटल अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Ducati Monster बाइक का इंजन है बहुत पावरफुल

अगर हम बात करे डुकाटी के स्टाइलिश बाइक के बहुत पावरफुल इंजन की तो, Ducati Monster में 937CC का टेस्टाट्रेटा 11°, V2 – 90°, 4 वाल्व प्रति सिलेंडर, डेस्मोड्रोमिक वाल्वट्रेन, लिक्विड कूल्ड पावरफुल इंजन लगाया गया है, जो 9250 rpm पर 111.4 PS की पावर और 6500 rpm पर 93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Ducati Monster बाइक का माइलेज है जबरदस्त

अगर हम बात करे डुकाटी के स्टाइलिश बाइक के जबरदस्त माइलेज की तो, Ducati Monster में ट्रांसमिशन के लिए 6 Speed गियरबॉक्स और हाइड्रोलिक कंट्रोल के साथ स्लिपर और शानदार सेल्फ-सर्वो मल्टीप्लेट वेट क्लच भी दिया गया है। बता दें कि ये बाइक करीब 18.9 kmpl का जबरदस्त माइलेज भी प्रदान करती है।

Ducati Monster बाइक की क्या है कीमत?

अगर हम बात करे डुकाटी के स्टाइलिश बाइक के कीमत की तो, स्टाइलिश Ducati Monster बाइक की कीमत 12.95 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 15.95 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।

ये भी पढ़ेंHonda Gold Wing सुपर स्टाइलिश बाइक ने लड़को का लूटा दिल, ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलती है जबरदस्त माइलेज

नोट: अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.ducati.com पर जाके ले सकते है |

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Related News