कातिलाना लुक के साथ लॉन्च हुई Citroen C3 Aircross, अब तक का सबसे सस्ता और 7 सीटर कार

By
On:
Follow Us

Citroen C3 Aircross : अगर आप एक न्यू कार खरीदने की सोच रहे है तो आज हम आप को इस आर्टिकल में Citroen C3 Aircross कार के बारे में बताएंगे | इस कार में आप को क्या क्या फीचर्स मिलेंगे और कैसा इंजन मिलेगा और इस कार की कीमत क्या होगी तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

Citroen C3 Aircross का फीचर्स

Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross

ये भी पढ़ेंBullet को नानी याद दिलाने आ रही है Honda Hness CB350 बाइक, कम कीमत ने सबको लेने के लिए किया बेहाल

इस कार की फीचर्स की बात करे तो टाटा कंपनी ने इस कार में कई आधुनिक और बेहतर फीचर्स दिया हैं। कंपनी ने इस कार में इलूमिनेटिड सिल प्‍लेट्स, फ्रंट डैशकैम, स्‍पेशल एडिशन वाली सीटें और बेल्‍ट कवर, 26 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 17.78 सेमी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया हैं । इस कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, ड्यूल एयरबैग, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, एबीएस, ईएसपी, टीपीएमएस फीचर्स दिए गए हैं।

Citroen C3 Aircross Engine

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार की इंजन की बात करे तो इस कार में आप को बेहतर इंजन मिलती है टाटा कंपनी ने इस कार में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो छह-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है। इसका इंजन 109bhp और 190Nm पावर जनरेट करता है

Citroen C3 Aircross Mileage

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार की माइलेज की बात के तो इस कार में पावरफुल इंजन के साथ आप को शनदार माइलेज भी मिलती हैं कंपनी का दावा हैं की इस कार में आप को 18km/h ka माइलेज मिलती हैं।

Citroen C3 Aircross Price

Citroen C3 Aircross कार की कीमत की बात करे तो इस कार की ऑन रोड कीमत 11,18,450 लाख रूपये है। अगर आप का बजट 12 लाख रुपए का है तो आप के लिए ये कार बेस्ट कार होगी

Citroen C3 Aircros EMI Plan

दोस्तो अगर इस Citroen C3 Aircros को ईएमआई पर लेना चाहते है तो इस कार को आप सिर्फ 1,12,000 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करके भी ले सकते है। उसके बाद बच्चे पैसे आप को लोन लेना होगा जो आप को 8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीने तक आप को 21,285 रूपये की ईएमआई पे करनी होगी|

ये भी पढ़ेंपापा की पारियों की पहली पसंद बनकर आ रही है Yamaha NMAX Turbo स्कूटर, TVS और Ola की छुट्टी करने

नोट:अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.citroen.in पर जाके ले सकते है |

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com