BMW S 1000 XR किलर लुक वाली बाइक ने मार्केट में मचाया बवाल, फीचर्स से इंजन तक सब हैं प्रीमियम

By
Last updated:
Follow Us

BMW S 1000 XR: लग्जरी गाड़ियों की निर्माता कंपनी BMW ने केवल 4 व्हीलर ही नहीं बल्कि अपनी लग्जरी सुपर बाइक्स के दम पर भी बेहद नाम कमाया है। BMW कंपनी की सुपर लग्जरी और स्टाइलिश बाइक्स काफी पॉपुलर हैं। ऐसी ही एक बाइक BMW S 1000 XR है, जो अपने स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के लिए जानी जाती है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस BMW S 1000 XR स्टाइलिश बाइक के बारे में ..

विशेषताविवरण
मॉडलBMW S 1000 XR
लुक और डिज़ाइनसुपर लग्जरी और स्टाइलिश डिज़ाइन
फीचर्सफीचर्स हैं प्रीमियम
इंजनइंजन हैं दमदार
माइलेज20 kmpl, 0-100 किमी/घंटे की स्पीड मात्र 3.25 सेकंड में
कीमत22.10 लाख रुपये (एक्सशोरुम)
BMW S 1000 XR

BMW S 1000 XR बाइक के फीचर्स हैं प्रीमियम

BMW S 1000 XR
BMW S 1000 XR

ये भी पढ़ें2024 में Yamaha R15 V4 स्पोर्टी लुक वाली बाइक ने मार्केट में मचाया धूम, लेटेस्ट फीचर्स देख लड़कियां बोली क्या बाइक है?

अगर हम बात करे सुपर और स्टाइलिश बाइक के फीचर्स के बारे में तो, ये धांसू सुपर और स्टाइलिश बाइक कई लेटेस्ट और ब्रांडेड फीचर्स से लैस है। इस स्टाइलिश बाइक में डुअल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गेज और पास स्विच जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स मिल जाते हैं।

BMW S 1000 XR बाइक का इंजन हैं दमदार

अगर हम बात करे सुपर और स्टाइलिश बाइक के दमदार इंजन के बारे में तो, इस स्टाइलिश बाइक में 999CC की क्षमता वाला वॉटर/ऑयल कूल्ड, 4-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इन-लाइन, प्रति सिलेंडर चार वाल्व और 2 ओवरहेड कैमशाफ्ट दमदार इंजन से लैस है, जो 165 PS की मैक्सिमम पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

BMW S 1000 XR बाइक का माइलेज हैं शानदार

अगर हम बात करे सुपर और स्टाइलिश बाइक के शानदार माइलेज के बारे में तो, इस स्टाइलिश बाइक में मात्र 3.25 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और साथ ही इस स्टाइलिश बाइक में 20kmpl तक का शानदार माइलेज भी मिल जाता है।

कितनी है BMW S 1000 XR बाइक की कीमत?

अगर हम बात करे सुपर और स्टाइलिश बाइक के कीमत के बारे में तो, ये स्टाइलिश बाइक आम लोगों के बजट से बिल्कुल बाहर है। भारतीय बाज़ार में ये सुपर और स्टाइलिश बाइक 22.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें2024 में Ducati Monster सुपर लग्जरी बाइक ने कंटाप लुक से किया सबको क्रेजी, ब्रांडेड फीचर्स के साथ जाने क्या होगी कीमत?

नोट: अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.bmw-motorrad.in पर जाके ले सकते है |

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Related News