BYD E6 रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक MPV लूट रही है सबका दिल, ब्रांडेड फीचर्स के साथ जाने क्या होगी कीमत ?

By
Last updated:
Follow Us

BYD E6: BYD (Build Your Dreams) कंपनी भारतीय बाज़ार में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से पकड़ बनाने में लगी हुई है। इस इरादे से कंपनी कई बेहतरीन और रॉयल लुक वाली गाड़ियां लांच कर रही है। इस बीच अब BYD (Build Your Dreams) ने 7 सीटर सेगमेंट में अपनी रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक MPV को पेश कर दिया है, जिसका नाम BYD E6 है । इस रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक MPV ने भारतीय बाज़ार में Innova जैसी गाड़ियों की पुंगी बजा रखी है। तो चलिए जानते हैं इस रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक के बारे में –

विशेषताविवरण
मॉडलBYD E6
लुक और डिज़ाइनरॉयल लुक, 7 सीटर सेगमेंट, MPV डिज़ाइन
फीचर्सफीचर्स हैं कई ब्रांडेड
बैटरी71.7 kWh ब्लेड बैटरी पैक
मोटर पावर70 kW इलेक्ट्रिक मोटर
टॉर्क180 Nm मैक्सिमम टॉर्क
रेंज520 किमी (एक बार चार्ज होने पर)
चार्जिंग विकल्प60 kW फास्ट DC चार्जर (1.5 घंटे में 0-80% चार्ज), 6.6 kW AC चार्जर (12 घंटे में पूर्ण चार्ज)
कीमत29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
BYD E6

BYD E6 के फीचर्स हैं कई ब्रांडेड

BYD E6
BYD E6

ये भी पढ़ेंMahindra XUV900 ने अपने किलर लुक से किया सबको मदहोश, दो पावरफुल बैटरी के साथ मिल रहा है ब्रांडेड फीचर्स

अगर हम बात करे इस रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक MPV के ब्रांडेड फ़ीचर्स की तो, इस रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, रियर कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एयर प्योरिफ़ायर, सनरूफ़ और एडवांस्ड इंटरनेट जैसे ब्रांडेड फीचर्स दिए गए हैं और इसके अलावा इस रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक में MPV टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे ब्रांडेड फीचर्स दिए गए हैं।

BYD E6 के बैटरी हैं पावरफुल

अगर हम बात करे इस रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक MPV के बैटरी पावरफुल की तो, इस रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक कार में 71.7 kWh के पावरफुल ब्लेड बैटरी पैक और 70 kW के दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक MPV एक बार चार्ज होकर करीब 520 KM तक की दूरी तय करती है और साथ ही इस रॉयल लुक वाली BYD E6 इलेक्ट्रिक MPV का इलेक्ट्रिक मोटर करीब 180 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करता है।

BYD E6 के रेंज हैं जबरदस्त

अगर हम बात करे इस रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक MPV के रेंज की तो, इस रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 60kW का फ़ास्ट DC चार्जर दिया गया है, जिसकी मदद से आप 1.5 घंटे में इस रॉयल लुक वाली BYD E6 इलेक्ट्रिक MPV को 0-80% तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं इस इलेक्ट्रिक MPV में 6.6kW का AC चार्जर भी मिलता है, जो इस MPV को 12 घंटे में कम्पलीट चार्ज कर सकता है।

क्या होगा BYD E6 MPV की कीमत?

अगर हम बात करे इस रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक MPV की कीमत की तो, इस रॉयल लुक वाली BYD E6 इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाज़ार में आप इस बेहतरीन और रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक MPV को मात्र 29.15 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंलग्जरी Volvo S60 सेडान का स्टाइलिश लुक देख लोग हुए दीवाने, एक्स्टीरियर डिजाइन के साथ ब्रांडेड फीचर्स ने लूटा सबका दिल

नोट: अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.cardekho.com पर जाके ले सकते है |

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com