मार्केट में हंगामा मचा रही है TVS Scooty Pep Plus स्कूटर, कातिलाना लुक ने लड़कियों को किया दीवाना

By
On:
Follow Us

TVS Scooty Pep Plus: नमस्कार दोस्तो अगर आप एक सस्ता नई स्कूटर लेने की सोच रहे है तो आज हम आप के लिए लेकर आए है । इस स्कूटर में आप को सभी शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे ये स्कूटर कॉलेज के लड़कियों और लड़को के लिए बेस्ट स्कूटर होगी तो चलाए जाते है इस स्कूटर के बारे में सभी जानकर

TVS Scooty Pep Plus Engine

TVS Scooty Pep Plus
TVS Scooty Pep Plus

ये भी पढ़ें26km तगड़ा माइलेज के साथ आती है Maruti की Grand Vitara कार, चार्मिंग लुक ने सब को किया दीवाना

इस स्कूटर की इंजन की बात करे तो टीवीएस कंपनी ने इस स्कूटर में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड 87.8 सीसी इंजन है। और इको थ्रस्ट तकनीक से लैस है। यह तकनीक न केवल स्कूटर की ईंधन कमें सुधार करती है बल्कि माइलेज भी बढ़ाती है। इसके अलावा, यह स्कूटर की शुरुआती शक्ति को भी बढ़ाता है। टीवीएस पेप प्लस स्कूटर में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। इस स्कूटर की आकर्षक लुक लोगो को काफी पसंद आ रही है।

TVS Scooty Pep Plus Features

इस स्कूटर की फीचर्स की बात करे तो टीवीएस कंपनी में इस स्कूटर में सभी एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया हैं | इस स्कूटर में आपको फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, मोबाइल चार्जर सॉकेट, अंडर सीट स्टोरेज हुक, साइड स्टैंड अलार्म, डीआरएल, ग्लव बॉक्स जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।

TVS Scooty Pep Plus Price

TVS कंपनी ने इस स्कूटर को को कई कलर में लॉन्च की है। टीवीएस की Pep Plus स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 65,514 रूपये है। और इस को टॉप वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 81,842 रुपए है अगर आप का बजट 70 से 85 हजार रुपए का है तो इस बजट में ये स्कूटर आप के लिए बेस्ट स्कूटर होगी|

ये भी पढ़ेंThar को नानी याद दिलाने आई Force की Gurkha, धांसू फीचर्स ने लोगो को किया मदहोश

नोट: अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.tvsmotor.com पर जाके ले सकते है

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com