भारी छूट के साथ पेश हैं Maruti Suzuki की Dzire Car, तो जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

By
On:
Follow Us

Maruti Suzuki Dzire: दोस्तो,अगर आप एक नया फोर व्हीलर कार खरीदना चाहते है। तो इस महीने में मारुति कंपनी ने, अपने मारुति सुजुकी Dzire कार पर 30 हजार रुपए तक का छूट मिल रही है। मारुति की इस कार में आप को बेहतर फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन और बहुत सारे कमाल के फिचर्स, इस गाड़ी में दिया गया हैं। तो चलिए जानते है इस शानदार Dzire कार के बारे में

Maruti Suzuki Dzire Features

Dzire
Dzire

ये भी पढ़ेंMG Astor : आ रही हैं देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक SUV, जानिए पूरी डिटेल

इस मारुति सुजुकी डिजायर कार की फीचर्स की बात करें तो, आपको शनदार इंटीरियर और सात इंच का Touch Screen Important System दिया गया है। Android Auto Apple और कार प्ले, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया हैं। और आप को बतादे की इस कार में रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, और क्रूज कंट्रोल, और रेयर एसी वेंट, ऑटोमेटिक एलईडी हैंडलैंप भी दिया गया है।

Maruti Suzuki Dzire Discount

30 हजार की भारी छूट के साथ मारुति सुजुकी डिजायर की बेहतरीन कार आप को मिल सकते हैं। दोस्तों मारुति सुजुकी डिजायर कार को आप भी इस (2024) जून के महीने में भारी छूट के साथ ये गाड़ी को खरीदना चाहते हो तो बता दे कि ये आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन होगा।

Maruti Suzuki Dzire Powerful Engine

मारुति सुजुकी डिजायर कार के दमदार इंजन की बात करे तो आपको 1.2 liter Petrol Engine High Quality के साथ मिलेंगे, जो की 90bhp की अधिकतम पावर और 113nm का पिक टार्क जनरेट कर सकती हैं। और इस की cng वेरिएंट में आपको 77bhp की अधिकतम पावर और 98.5 का पिक टार्क करता है। ये सेडान गाड़ी में आपको Automatic and manual दो gear box भी दिए जयेगे।Maruti Dzire कार आपको 25 km प्रति लीटर तक का शनदार माइलेज देगा।

Maruti Suzuki Dzire price

दोस्तो इस मारुति डिजायर की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग 6 से 7 लाख रूपये हो सकती हैं। अगर आप कोई कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Maruti Suzuki डिजायर कार भारी डिस्काउंट के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ेंयुवाओं की पहली पसंद बनी Toyota Land Cruiser, शानदार लुक में Thar की बाप

नोट: अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.marutisuzuki.com पर जाके ले सकते है |

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Related News