कम बजट में  किलर लुक वाली TVS Scooty Zest स्कूटर आपको भी बना देगी क्रेजी,  खासियत जान उड़ जाएंगे होश

By
On:
Follow Us

TVS Scooty Zest: इंडिया में स्कूटर को काफीअधिक बढ़ावा दिया जा रहा है इसका मेंन कारण यह है कि इसको हम बिना किसी कठिनाई के आसानी से कंट्रोल कर सकते है, जो लोग बाइक नही चलाते हैं वो भी इस स्कूटर को सरलता से कंट्रोल कर सकते है | अगर आप भी टीवीएस की नई स्कूटर टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट को खरीदने की सोच रहे है तो चलिए जानते है टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट के बारे में…

In Shorts, TVS Scooty Zest के डिटेल्स

विशेषताएँटीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट का विवरण
मॉडलTVS Scooty Zest
फीचर्सहल्का वजन, ट्यूबलेस टायर, अल्ट्राएचडी हेडलाइट, ऑटोमैटिक हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बूट स्पेस, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट
इंजन109.7 cc सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन
पावर5.75kW @ 5500 rpm
टॉर्क8.8Nm
माइलेज55 KM/लीटर
ईंधन क्षमता7-8 लीटर
शुरुआती कीमत74,456 रुपये (एक्स-शोरूम)
ऑन-रोड कीमत89,000 रुपये
बुकिंगTVS एक्स-शोरूम से
TVS Scooty Zest

TVS Scooty Zest Features है जबरदस्त

TVS Scooty Zest
TVS Scooty Zest

ये भी पढ़ेंफैंटास्टिक माइलेज वाली Honda CB 300F बाइक के ग्रैंड एंट्री से Yamaha का हुआ BP ऊपर , किलर लुक ने लूटा सबका दिल

अगर हम बात करे टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट के बेहतरीन फीचर्स  के बारे में तो, टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट में मिलने वाले हल्का वजन, ट्यूबलेस टायर, अल्ट्राएचडी हेडलाइट, ऑटोमैटिक हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बूट स्पेस, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट आदि जैसे कई बेहतरीन  फीचर्स दिया गया है |

TVS Scooty Zest Engine है पावरफुल

अगर हम बात करे टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट के पावरफुल इंजन के बारे में तो, टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, स्कूटी का यह इंजन सिलेंडर चार-स्ट्रोक के साथ आता है यह पावरफुल इंजन 5500 rpm पर 5.75kW की पावर और 8.8Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

TVS Scooty Zest Mileage है शानदार

अगर हम बात करे टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट के माइलेज के बारे में तो, एक लीटर पेट्रोल में इस टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट को 55 KM तक आसानी से चला सकते है साथ ही इस टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट में 7 से 8 लीटर पेट्रोल भी रख सकते है।

TVS Scooty Zest Price

अगर हम बात करे टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट की कीमत के बारे में तो, टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट में इस टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट की शुरुआती कीमत करीब 74,456 रुपये है और इस टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट की ऑन-रोड कीमत करीब 89,000 रुपये तक जाता है | TVS के एक्स शोरूम से इस टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट की बुकिंग करवा सकते है ।

ये भी पढ़ेंएक्टिवा 7G को नानी याद दिलाने जल्द आ रही है  किलर लुक वाली Hero Xoom स्कूटर, आधुनिक फीचर्स से जीत रही सबका दिल, कीमत भी है कम

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com