26kmpl कि खतरनाक माइलेज के साथ मार्केट में भौकाल मचा रही New Maruti Ertiga

By
On:
Follow Us

New Maruti Ertiga: भारतीय बाजारों में सस्ती एमपीवी कारों की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। इसी डिमांड को देखते हुए मारुति कंपनी ने अपनी एक नई मारुति अर्टिगा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जो की सेवन सीटर एमयूवी कार है, मारुति की यह एसयूवी अट्रैक्टिव डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ तगड़ा माइलेज के लिए मार्केट में फेमस है। इस एमयूवी को मारूति कंपनी ने एक अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया गया है|

इस कार को युवा द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है। अगर आप एक आकर्षक डिजाइन, शानदार फीचर्स, दमदार पावर और बेहतरीन माइलेज वाली गाड़ी की तलाश में है, तो आपके लिए मारुति अर्टिगा एक सबसे बेस्ट विकल्प हो सकता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आप को इस गाड़ी के बारे में सभी जानकारी विस्तार से देने वाले है तो आप आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

New Maruti Ertiga In Short Overview

New Maruti ErtigaSpecification In Short
फीचर्स– 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ)
– क्रूज कंट्रोल
– पैडल शिफ्टर
– ऑटो एसी
– दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए छत पर लगे एसी वेंट्स
सेफ्टी फीचर्स– 4 एयरबैग
– ISOFIX चाइल्ड सिट एंकर
– इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण
– हिल हॉल असिस्ट
– पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर
इंजन– पेट्रोल इंजन: 1.5 लीटर, 103 पीएस पावर, 137 एनएम टॉर्क, 5 स्पीड मैनुअल/6 स्पीड ऑटोमेटिक
– सीएनजी इंजन: 1.5 लीटर, 88 पीएस पावर, 121.5 एनएम टॉर्क, 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स
माइलेज– पेट्रोल एमटी: 20.51 km/l
– पेट्रोल एटी: 20.3 km/l
– सीएनजी: 26.11 km/kg
कीमत– शुरुआती वेरिएंट: ₹8.69 लाख (दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत)
– टॉप वेरिएंट: ₹13.03 लाख (दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत)
आधिकारिक वेबसाइटMaruti Suzuki Ertiga
New Maruti Ertiga

New Maruti Ertiga के फीचर्स

New Maruti Ertiga गाड़ी की फीचर्स की बात करे तो मारुति की इस गाड़ी में आप को वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर, ऑटो एसी और दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए छत पर लगे एसी वेंटस शामिल है।

Read More:-New Hero Hunk 150R के स्पोर्टी लुक पर मर रही है पापा की परियां, लेटेस्ट फीचर्स के साथ 55kmpl का माइलेज, देखे कीमत

New Maruti Ertiga सेफ्टी फीचर्स

New Maruti Ertiga गाड़ी की सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो मारुति कंपनी ने इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर चार एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सिट एंकर, एक इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, हिल हॉल असिस्ट और पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर दिया हैं।

New Maruti Ertiga इंजन

New Maruti Ertiga गाड़ी की इंजन की बात करे तो मारुति कंपनी ने अपने इस गाड़ी में पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया हैं। इस गाड़ी में हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है। जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसकी सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो इसमें 88 पीएस कि पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है, और यह केवल पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आती है।

New Maruti Ertiga के माइलेज

New Maruti Ertiga गाड़ी की माइलेज की बात करे तो पेट्रोल एमटी ट्रांसमिशन के साथ यह गाड़ी 20.51km/l की माइलेज और पेट्रोल एटी ट्रांसमिशन के साथ 20.3km/l की माइलेज देती है। जबकि सीएनजी एमटी ट्रांसमिशन के साथ 26.11km/kg कि शानदार माइलेज देती है। इस गाड़ी में आप को शानदार इंजन के साथ अच्छी माइलेज भी मिल जाता हैं।

New Maruti Ertiga की कीमत

New Maruti Ertiga एक सेवन सीटर एमयूवी है, जिसे मारुति कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और सात रंग विकल्प के साथ लॉन्च किया है। मारुति कंपनी की यह अर्टिगा की शुरुआती वेरिएंट की कीमत 8.69 लाख रुपए है, और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 13.03 लाख रुपए है। यह बताई गई कीमत दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत है।

Read More:-2024 में लांच होते ही महिंद्रा की नई Mahindra XUV 3XO का कातिलाना लुक देखते ही लोग हो गए दीवाने

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com