2024 में ऑटो मार्केट का गेम बदलने आ रहा है KIA EV9 एसयूवी, अक्टूबर में होगी लांच, सिंगल चार्ज पर 541 KM से ज्यादा दौड़ेगी एसयूवी

By
On:
Follow Us

Kia EV9: सेगमेंट में अभी टाटा मोटर्स का वन साइडेड दबदबा है। भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कारों और एसयूवीएस की बिक्री (Sales) में लगभग 65% हिस्सेदारी अकेले ही टाटा मोटर्स की है। इनमें Tata Nexon EV, Tata Punch EV, Tata Tiago EV और Tata Tigor EV शामिल हैं।

इसी डिमांड को देखते हुए किआ (KIA) इंडिया भारतीय बाज़ार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग Kia EV9 को कंपनी त्योहारी सीजन के दौरान 3 अक्टूबर को भारतीय बाज़ार में पेश करेगी, तो चलिए जानते है इस के फीचर्स,लुक और रेंज के बारे में

Kia EV9 SUV In Short Overview

KIA EV9 SUVSpecification In Short
लॉन्च डेटअक्टूबर 2024
डिजाइनसिग्नेचर ‘डिजिटल टाइगर फेस’, छोटे क्यूब लैंप, डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल, वर्टिकल हेडलैंप
सीटिंग कॉन्फिगरेशन7-सीटर
प्लेटफ़ॉर्मE-GMP
रेंजसिंगल चार्ज पर 541 किमी (WLTP)
चार्जिंगअल्ट्रा-फास्ट 800V, 15 मिनट में 239 किमी की रेंज
इंजन विकल्परियर-व्हील ड्राइव, ऑल-व्हील ड्राइव
पावर और टॉर्क– 150 kW पावर, 350 Nm टॉर्क
– 283 kW पावर, 600 Nm टॉर्क
स्पीड– 0 से 100 किमी/घंटा: 9.4 सेकंड
– 0 से 100 किमी/घंटा: 8.2 सेकंड
– ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल: 6 सेकंड
टेक्नोलॉजीहाईवे ड्राइविंग पायलट (HDP) सिस्टम
कीमतऑफिसियल जानकारी अभी उपलब्ध नहीं
KIA EV9 SUV

कुछ ऐसी होगी KIA EV9 का डिजाइन

अगर हम बात करे इस किलर लुक वाली एसयूवी की डिजाइन के बारे में तो इस  किलर लुक वाली अपकमिंग किआ EV9  एसयूवी को CBU रूट के माध्यम से देश में लाया जाएगा। हमें उम्मीद है कि इसे 7-सीटर कॉन्फिगरेशन (Configuration) के साथ पूरी तरह से भरी हुई ट्रिम के साथ पेश किया जाएगा।

Read More:-BYD E6 रॉयल लुक वाली इलेक्ट्रिक MPV लूट रही है सबका दिल, ब्रांडेड फीचर्स के साथ जाने क्या होगी कीमत ?

किआ EV9 के एक्सटीरियर डिजाइन में सिग्नेचर ‘डिजिटल टाइगर फेस’ मौजूद है जिसमें छोटे क्यूब लैंप के डुअल क्लस्टर और एक डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल मौजूद है और इसके अलावा इस एसयूवी में  वर्टिकल हेडलैंप यूनिक ‘स्टार मैप’ और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट मौजूद हैं।

KIA EV9 SUV
KIA EV9 SUV

सिंगल चार्ज पर 541 किमी दौड़ेगी KIA EV9 EV

अगर हम बात करे इस किलर लुक वाली एसयूवी की रेंज के बारे में तो इस किलर लुक वाली अपकमिंग किआ EV9 एसयूवी E-GMP प्लैटफ़ॉर्म बेस्ड है। किआ कंपनी का दावा है कि किआ EV9 एसयूवी सिंगल चार्ज पर 541 किमी से अधिक की WLTP ड्राइविंग की शानदार रेंज देती है।

यह किलर लुक वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी अल्ट्रा-फास्ट 800V फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है जो मात्र 15 मिनट में 239 किमी की स्पीड  पकड़ सकती है। दूसरी ओर किलर लुक वाली किआ EV9 में हाईवे ड्राइविंग पायलट (HDP) सिस्टम जैसी लेटेस्ट तकनीकें भी हैं।

Kia EV9 एसयूवी छह सेकंड में 0-100

अगर हम बात करे इस किलर लुक वाली एसयूवी की रफ़्तार के बारे में तो इस किलर लुक वाली अपकमिंग किआ EV9 एसयूवी दो इंजन विकल्प के साथ आता हैं रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव । इनमें से एक मोटर 150 किलोवाट की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस मोटर की सहायता से एसयूवी 9.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड (Speed) पकड़ सकती है।

जबकि दूसरी मोटर इसे केवल 8.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इस किलर लुक वाली एसयूवी में ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल में डुअल मोटर सेटअप भी है। जो 283 किलोवाट की पावर और 600 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जिससे यह छह सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

Kia EV9 एसयूवी का लांच

अगर हम बात करे इस किलर लुक वाली एसयूवी की लांच के बारे में तो इस किलर लुक वाली अपकमिंग किआ EV9 एसयूवी को अक्टूबर में लांच कर सकती है। इस एसयूवी को किआ कंपनी ने जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया था। जिसके बाद इसे पिछले साल कुछ देशों में सेल (बेचा) भी गया था।

Kia EV9 एसयूवी की कीमत

अगर हम बात करे इस किलर लुक वाली एसयूवी की कीमत के बारे में तो इस किलर लुक वाली अपकमिंग किआ EV9 एसयूवी की कीमत की कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है |

Read More:-Mahindra XUV900 ने अपने किलर लुक से किया सबको मदहोश, दो पावरफुल बैटरी के साथ मिल रहा है ब्रांडेड फीचर्स

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment