फैंटास्टिक माइलेज वाली Honda CB 300F बाइक के ग्रैंड एंट्री से Yamaha का हुआ BP ऊपर , किलर लुक ने लूटा सबका दिल

By
Last updated:
Follow Us

Honda CB 300F: अगर आप भी एक फैंटास्टिक माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं जो सबसे हटके हो और स्ट्रेंथ के नाम पर एकदम झक्कास हो तो, आज हम आप के लिए होंडा CB 300F बाइक की लाये है। मशहूर बाइक निर्माता होंडा की ये बाइक एक मस्कुलर और फैंटास्टिक माइलेज वाली बाइक हैं जो की धाकड़ लुक और खतरनाक पावर की वजह से सुर्खियों में हैं।

In Shorts, Honda CB 300F Bike के डिटेल्स

डिटेल्सहोंडा CB 300F बाइक का विवरण
मॉडलHonda CB 300F
इंजन293cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड मोटर
पावर24.5PS @ 7500rpm
टॉर्क25.6Nm @ 5500rpm
ट्रांसमिशन6-स्पीड, BS6.2 और OBD-2 के साथ
ट्रैक्शन कंट्रोलहाँ
फीचर्सफुल-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल LED लाइटिंग, स्मार्ट वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS)
डिस्प्लेमाइलेज, वास्तविक टाइम का माइलेज, बैटरी वोल्टेज, गियर पोजीशन
कनेक्टिविटीस्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अटेंड, SMS अलर्ट, नोटिफिकेशन
माइलेज70 किमी प्रति लीटर
कीमत1,70,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
रंग विकल्पस्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक
Honda CB 300F Bike

Honda CB 300F Bike Engine हैं बहुत पावरफुल

Honda CB 300F Bike
Honda CB 300F Bike

ये भी पढ़ेंएक्टिवा 7G को नानी याद दिलाने जल्द आ रही है  किलर लुक वाली Hero Xoom स्कूटर, आधुनिक फीचर्स से जीत रही सबका दिल, कीमत भी है कम

अगर हम बात करे होंडा CB 300F बाइक के दमदार इंजन के बारे में तो, होंडा CB 300F बाइक में एक सुपर हाई पॉवर आयल कूल्ड 293CC का धाकड़ इंजन मिलता हैं | इस बाइक में एक सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड मोटर है, जो की 7500rpm पर 24.5PS का अधिकतम पावर के साथ 5500rpm पर 25.6Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता हैं। यह शानदार बाइक एक BS6.2 और OBD-2 वाला 6-स्पीड ट्रांसमिशन इंजन हैं, जिसमें आपको ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलता है।

Honda CB 300F Bike Features है लबालब

अगर हम बात करे होंडा CB 300F बाइक के लबालब फीचर्स के बारे में तो, होंडा CB 300F बाइक में एक फुल-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अट्रैक्टिव फुल LED लाइटिंग मिलती है। इस डिजिटल डिस्प्ले में माइलेज, वास्तविक टाइम का माइलेज, बैटरी वोल्टेज और गियर पोजीशन देखने को मिलती है।

होंडा CB 300F बाइक में स्मार्ट वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) भी मिलता है, यह एक एडवांस टेक्नोलॉजी हैं जिससे स्मार्टफोन बाइक से कनेक्ट हो जाता हैं और फिर आप बाइक से ही स्मार्टफोन कॉल अटेंड कर सकते हैं और SMS अलर्ट और नोटिफिकेशन भी दिखाई देता हैं।

Honda CB 300F Bike Mileage है फैंटास्टिक

अगर हम बात करे होंडा CB 300F बाइक के माइलेज के बारे में तो, होंडा CB 300F बाइक में  70 किलोमीटर पर लीटर का जबर्दस्त माइलेज भी मिलता है |

Honda CB 300F Bike Price

अगर हम बात करे होंडा CB 300F बाइक की कीमत के बारे में तो, इंडियन मार्केट में इस बाइक की कीमत 1,70,000 रुपये एक्स-शोरूम हैं। इस बाइक में  स्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक के कलर ऑप्शन मिलते हैं।

ये भी पढ़ेंSuzuki Gixxer 150 स्पोर्ट्स बाइक ने बाइक लवर्स पर ढाया कहर, कम कीमत में मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com

Related News