एक्टिवा 7G को नानी याद दिलाने जल्द आ रही है  किलर लुक वाली Hero Xoom स्कूटर, आधुनिक फीचर्स से जीत रही सबका दिल, कीमत भी है कम

By
On:
Follow Us

Hero Xoom Scooter: स्कूटर जैसा व्हीकल सभी के इस्तेमाल के लिए काफी बेहतर रहता हैं और इसे रोजमर्रा के लिए आराम से यूज़ किया जा सकता हैं। इसी वजह से स्कूटर लवर्स खरीदना अधिक पसंद करते हैं, इसी कड़ी में मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो ने भी देश में अपना नया स्कूटर पेश करने का प्लैन बना रही हैं।

In Shorts, Hero Xoom Scooter के डिटेल्स

डिटेल्सहीरो ज़ूम स्कूटर का विवरण
मॉडलHero Xoom Scooter
इंजन110.9CC एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर
पावर और टॉर्क8.05bhp @ 7,250rpm, 8.7Nm @ 5,750rpm
स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजीहीरो की i3s स्टॉप-स्टार्ट टेक
लाइटिंगफुल LED लाइटिंग DRL
डिस्प्ले क्लस्टरडिजिटल डिस्प्ले क्लस्टर
कनेक्टिविटीब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्शन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट
की-लेस इग्निशनहाँ
रिमोट सीट ओपनिंगहाँ
ब्रेक सेटअपफ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक सेटअप
अनुमानित कीमत80-90 हजार रुपये एक्स शोरूम
एक्स-शोरूम कीमत71-80 हजार रुपये
Hero Xoom Scooter

Hero Xoom Scooter Features हैं आधुनिक

ये भी पढ़ेंSuzuki Gixxer 150 स्पोर्ट्स बाइक ने बाइक लवर्स पर ढाया कहर, कम कीमत में मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स

अगर हम बात करे हीरो ज़ूम स्कूटर के आधुनिक फीचर्स  के बारे में तो, हीरो ज़ूम स्कूटर में कंपनी की ओर से आने वाला नया Xoom स्कूटर बेहद एडवांस फीचर्स के साथ आने वाला हैं और Hero इसे बेहद अपग्रेड करने का प्लैन बना रही हैं। इस  हीरो ज़ूम स्कूटर में  की-लेस इग्निशन और रिमोट सीट ओपनिंग जैसी एडवांस  फीचर्स  मिलने वाला हैं | इसके साथ हीरो की i3s स्टॉप-स्टार्ट टेक भी  मिलने वाला हैं।

Hero Xoom Scooter
Hero Xoom Scooter

इस  हीरो ज़ूम स्कूटर के फ्रंट में फुल LED लाइटिंग DRL रहेंगे जिसके साथ राइडर के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले क्लस्टर भी मिलने वाला हैं । वही टेक्नोलॉजी में एडवांस यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर्स  के साथ आने वाला हैं, जिससे यह स्मार्टफोन से कनेक्ट रहते रहने वाला हैं । बाकि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट जैसे फीचर्स  भी इसी में देखने  मिलने वाला हैं ।

Hero Xoom Scooter Engine हैं दमदार

अगर हम बात करे हीरो ज़ूम स्कूटर के दमदार इंजन के बारे में तो, हीरो ज़ूम स्कूटर में एक 110.9CC का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने वाला हैं |  इस हीरो ज़ूम स्कूटर के इंजन में 7,250rpm पर 8.05bhp की दमदार पावर के साथ 5,750rpm पर 8.7Nm का धांसू टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वही इस हीरो ज़ूम स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक सेटअप मिलने वाला हैं।

Hero Xoom Scooter Price हैं संभावित

अगर हम बात करे हीरो ज़ूम स्कूटर की कीमत के बारे में तो, इंडियन मार्केट में  फ़िलहाल हीरो ज़ूम स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत  71 हजार रुपए से 80 हजार रुपए के बीच रहने वाला हैं। वही इसके नए हीरो ज़ूम स्कूटर की अनुमानित कीमत लगभग 80-90 हजार रूपए एक्स शोरूम के बीच रह सकती हैं।

ये भी पढ़ेंTata Altroz Racer कार के स्पोर्टी लुक के पहले झलक ने लूटा सबका दिल, स्पीड से लेकर फीचर्स भी मिलेंगे शानदार

Sidd Giri

मेरा नाम सिड गिरी है, में पिछले 8 सालो से Content Writing कर रहा हूँ. दोस्तों मेरा उधेश्य Readers को सही और सठिक जानकारी देना है, में इस वेबसाइट पर  Automobile से जुडी जानकारी देने का प्रयास करता हूँ. धन्यवाद

For Feedback - feedback@example.com